बोध कथा (पांच मिनट)
पाँच मिनट
एक व्यक्ति को रास्ते में यमराज मिल गये वो व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं सका | यमराज ने पीने के लिए व्यक्ति से पानी माँगा ,बिना एक मिनट गवाये उसने पानी लेकर यमराज को पीला दिया |
पानी पिने के बाद यमराज ने बताया की वह उसके प्राण लेने आये है लेकिन चूँकि तुमने मेरी प्यास बुझाई है इसलिए मै तुम्हे अपनी किस्मत बदलने का एक मौका देता हु |
उस व्यक्ति ने डायरी खोलकर देखा तो उसने देखा की पहले पेज पर लिखा था कि उसके पड़ोसी की लॉटरी निकलने वाली है और वह करोड़पति बनने वाला है इस बात को पढ़ने के बाद उस व्यक्ति ने उस पेज पर लिख दिया कि मेरे पड़ोसी की लॉटरी न निकले |
अगले पेज पर लिखा था कि उसका एक दोस्त चुनाव जीतकर मंत्री बनने वाला है , तो उसने लिख दिया कि उसका वह दोस्त चुनाव हार जाए |
तुमने अपना पूरा समय दुसरो का बुरा करने में व्यतीत कर दिया और अपना जीवन खतरे में दाल दिया | अंततः तुम्हारा अंत निश्चित है | यह सुनकर वह व्यक्ति बहुत पछताया लेकिन सुनहरा मौका उसके हाथ से निकल चूका था
शिक्षा - यदि ईस्वर ने आपको कोई शक्ति प्रधान की है तो कभी किसी का बुरा न सोचे , और न ही बुरा करें | दुसरो का भला करने वाला सदा सुखी रहता है और ईश्वर की कृपा सदा उस पर बानी रहती है |
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
English Translation FIVE MINUTE
A person found Yamraj on the way, that person could not recognize him. Yamraj asked the person for water to drink, without wasting a minute he took the water and gave it to Yamraj. After drinking water, Yamraj told that he has come to take his life, but since you have quenched my thirst, I give you a chance to change your fate.
Saying this, Yamraj gave a diary to that person and told that person that you have 5 minutes, whatever you write in this, your wish will be fulfilled but keep in mind that only 5 minutes
Moral of story - If God has given you some power, then never think bad of anyone, nor do bad. One who does good to others is always happy and the grace of God is always on him.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें